India Vs Australia 1st T20: Virat Kohli should be aware of these Players | वनइंडिया हिंदी

2018-11-21 154

The first match of the T20 series between Team India and Australia will be played in Brisbane on 21 November, Although the Indian team is in unmatched form, but Australians can not be underestimated. Australian team has such players, who are capable of winning on their own strength. Let us know about the 5 players who can create difficulties for the Indian team, but Australia has also prepared all the preparations, but these five players may be in trouble for India.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर यानी बुधवार को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। भारतीय टीम बेजोड़ फॉर्म में है, बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया को कमतर नहीं आंका जा सकता है। उसके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने बल पर जीत दिलाने में सक्षम हैं। आइए जानें उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जो भारतीय टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकते है, बुधवार से शुरू हो रहे है टी20 को लेकर भारत की तैयारी पूरी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भी पूरी तैयारी कर रखी है, लेकिन ये पांच खिलाड़ी भारत के लिए परेशानी का सबब हो सकते है

#IndiaVsAustralia, #ViratKohli, #5DangerousPlayers